गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को विधानसभा में चिनियां प्रखंड के भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही, उन्होंने रमकंडा प्रखंड में विभिन्न सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया।
विधायक ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद पर हमला किया गया था। हमलावरों की हत्या की मंशा थी, जिससे गोली लगने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली उनके गले में फंस गई थी, जिसके बाद उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर रांची के पल्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि योगेंद्र प्रसाद के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन देने के बावजूद पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए सरकार को मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए।
साथ ही, विधायक ने रमकंडा प्रखंड में निम्नलिखित सड़कों के निर्माण की मांग की—
1. ग्राम चेटे गम्हरिया टोला शिव मंदिर से टेढ़ा कहुआ पुल होते हुए बिचला मुंडा टोला पोखरा तक
2. गम्हरिया मुख्य पथ से लखन परहिया के घर होते हुए जतरा टांड़ भूदान के आगे टेढ़ा कहुआ तक
3. ग्राम सूली सागवान से गोरेयाकरम परहिया टोला पुल तक
4. ग्राम पटसर में राजेंद्र प्रसाद के घर से उदयपुर पंचायत भवन तक
5. ग्राम पटसर में पत्थरगडवा मुख्य सड़क से भुइयां टोला तक
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की स्वीकृति देने और हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।