कांडी : गढ़वा जिले के कांडी सड़क पर घोड़दाग के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतका की पहचान कांडी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी प्रदीप राम की पत्नी रीमा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे में उनके दो पुत्र, राजू कुमार और रोशन कुमार, भी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि रीमा देवी अपने दोनों बेटों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बर्दिया से श्रीनगर लौट रही थीं। इसी दौरान घोड़दाग के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों और मृतका को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।