गढ़वा : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में गढ़वा के युवा नेता सुयश पांडे को जदयू का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रदेश सचिव बनने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खीरु महतो ने कहा कि सुयश पांडे गढ़वा जिले में संगठन का विस्तार करेंगे, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुयश अपने कार्य से संगठन को नई दिशा देंगे।
इस अवसर पर सुयश पांडे ने कहा, "प्रदेश अध्यक्ष ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। संगठन को मजबूत करना और जनता तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी।
जदयू की इस नई नियुक्ति से गढ़वा जिले में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।