गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंडीपुर में 10 मार्च 2025 को राशन दुकान पर सिगरेट मांगने को लेकर हुए विवाद में महिला पर गोली चलाने और मोबाइल लूटने की घटना सामने आई।
शाम 4:45 बजे, लालो देवी (55 वर्ष), पति रामदास चौधरी की दुकान पर संदीप चंद्रवंशी, अमन विश्वकर्मा और एक अन्य व्यक्ति सिगरेट लेने पहुंचे। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद तीनों दुकान छोड़कर चले गए।
कुछ समय बाद, संदीप, अमन और मंटू विश्वकर्मा दुकान पर लौटे और 7.65 एमएम पिस्टल से लालो देवी पर गोली चला दी, लेकिन गोली दीवार से टकरा गई। साथ ही, आरोपियों ने लालो देवी की बेटी रंजू देवी का सैमसंग मोबाइल लूट लिया।
गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) नीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
1. 7.65 एमएम पिस्टल (घटना में प्रयुक्त)
2. फायर किया गया कारतूस का खोखा
3. 7.65 एमएम के 4 जिंदा कारतूस
4. लूटा गया सैमसंग मोबाइल फोन
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा (29 वर्ष), पिता सुरेश विश्वकर्मा, ग्राम कोरियाडीह, थाना हैदर नगर, जिला पलामू।
2. अमन कुमार विश्वकर्मा (29 वर्ष), पिता मनोज चंद्रवंशी, ग्राम कोरियाडीह, थाना हैदर नगर, जिला पलामू।
3. संदीप कुमार चंद्रवंशी (26 वर्ष), पिता मनोज चंद्रवंशी, ग्राम पांसा, थाना हैदर नगर, जिला पलामू।
छापेमारी दल के सदस्य
नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा
सुनील कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक, मझिआंव अंचल
अविनाश राज, थाना प्रभारी, कांडी थाना
विद्यासागर प्रसाद, पु.अ.नि., कांडी थाना
कांडी थाना के अन्य पुलिसकर्मी
अभियुक्तों पर दर्ज धाराएं
कांडी थाना कांड संख्या 22/25 के तहत 115(2)/352/351(2)/109(1)/309(4) BNS एवं 27 Arms Act की धाराओं में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।