गढ़वा : शहर के इराकी मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद में रमजान उल मुबारक की चांद रात से जारी खत्म कुरान ए पाक तरावीह की नमाज गुरुवार को संपन्न होगी। इस संबंध में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी तौकीर अहमद ने जानकारी दी।
तौकीर अहमद ने बताया कि खत्म तरावीह की नमाज को लेकर नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंतजामिया कमेटी द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि नमाजियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष रमजान की चांद रात से ही जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज अदा की जाती है। इस दौरान इमाम द्वारा कुरान ए पाक की तिलावत की जाती है, जिसे सुनते हुए नमाजी 20 रकात तरावीह की नमाज अदा करते हैं।
उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में नमाजियों से खत्म तरावीह की नमाज में शामिल होने की अपील की है, ताकि इस रूहानी माहौल का सभी लाभ उठा सकें।