गढ़वा :
मतदाता पंजीकरण से जुड़े विषयों को लेकर हुआ विमर्श, लिये सुझाव
गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता पंजीकरण से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर राजनीतिक दलों की शिकायतें और सुझाव सुने गए। साथ ही, स्वस्थ मतदाता सूची के निर्माण में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।
बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में विधानसभा चुनाव में लगभग चार प्रतिशत अधिक मतदान हुआ था। इस बढ़े हुए मतदान प्रतिशत के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को श्रेय देते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही इतनी जागरूकता संभव हो सकी।
संजय कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने में उनका सक्रिय सहयोग आवश्यक है। मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 की सहायता ली जा सकती है। यदि किसी मतदाता की फोटो नहीं है, फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, या किसी अन्य व्यक्ति का फोटो लगा है, तो ऐसे मामलों में फॉर्म 8 भरवाकर सुधार करवाया जा सकता है। इसके लिए बीएलओ की सहायता ली जा सकती है, साथ ही मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप की भी मदद ले सकते हैं।
उन्होंने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे इन जानकारियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में सहायता करें।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रूप में विवेकानंद तिवारी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, अशर्फी राम, ज्ञानी राम, शंकर प्रताप सिंह, खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।