गढ़वा : जिले के बभनी गांव में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही श्री बंशीधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान बभनी गांव निवासी गोपाल राम के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अमित और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी से परेशान होकर शुक्रवार की रात अमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने चौकीदार के माध्यम से श्री बंशीधर नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।