रंका : गढ़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंका में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सौजन्य से कुल 40 टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया।
टीबी मरीजों की रिकवरी रेट में सुधार लाने और पोषण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा फूड बास्केट प्रदान करने की योजना चलाई जा रही है। इसके तहत गुड़, चना, बादाम, तेल एवं अन्य पोषण सामग्री दी जाती है।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी मरीजों को फूड बास्केट देना अनिवार्य है। टीबी उन्मूलन एक सामाजिक दायित्व है और बिना जनभागीदारी के इसे सफल नहीं बनाया जा सकता।
गैर-सरकारी संस्थाएं, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी पोषण संबंधी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी ने बताया कि शुरू से ही मरीजों को फूड बास्केट दी जाती रही है और आगे भी यह जारी रहेगा।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश पाल ने पहले भी कई टीबी मरीजों को गोद लिया है और कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन राकेश पाल, संतोष कश्यप, देवेंद्र गुप्ता, रविंद्र कश्यप सहित जिला यक्ष्मा प्रभाग के डीपीसी डॉ. पुरुषेश्वर मिश्र, श्री विश्वास कुमार शर्मा, खालिद अनवर, सुपरवाइजर श्री सुमन कच्छप एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।