चिनिया : गढ़वा-तसरार-रामचंद्रपुर-छत्तीसगढ़ सड़क मार्ग पर चिनिया के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे में घायल युवकों की पहचान छत्तीसगढ़ के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के आबादी गांव निवासी दीपक सिंह और कर्मन सिंह के रूप में हुई है।
घायलों के अनुसार, वे दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर तसरार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिनिया के समीप सामने से आ रही एक अन्य बाइक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।