गढ़वा : स्वर्णकार संघ, गढ़वा की आम सभा का आयोजन माँ राधिका वाटिका में संरक्षक रामनारायण सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह और आगामी सत्र के चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
सदस्यों ने सर्वसम्मति से होली मिलन समारोह को 16 मार्च 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन को धूमधाम से मनाने पर सहमति व्यक्त की।
अध्यक्ष दौलत सोनी ने कहा "होली मिलन समारोह समाज में एकता और समरसता को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस आयोजन से समाज के सभी वर्ग—महिलाएं, पुरुष और बच्चे—एक मंच पर आकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आनंद ले सकेंगे।
इसके साथ ही, संघ के सदस्यों ने संगठन की एकजुटता, समाज की मजबूती और स्वर्णकार समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
संरक्षक काशी नाथ सोनी, भुनेश्वर नाथ सोनी, मानिकचंद सोनी, सोबरन सोनी, सुदामा सोनी, मोहन चंद्र सोनार, संगठन मंत्री मुकेश सोनी, कोषाध्यक्ष अरुण सोनी, उपाध्यक्ष रामजी सोनी, पीयूष सोनी, बजरंगी सोनी, आनंद सोनी, राजू सोनी, सोनू सोनी, अंकित सोनी, अमित सोनी एवं अरुण सोनी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।