गढ़वा : जिला मुख्यालय के चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवाकर कुमार सिन्हा ने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में 12 लाख रुपये तक की आय पर छूट देकर बड़ी आबादी को राहत दी गई है। इसके साथ ही, आयकर की नई दरों से सभी करदाताओं का टैक्स बोझ कम हुआ है।
सीए दिवाकर ने बताया कि किसानों के लिए पांच लाख रुपये तक के ऋण का प्रावधान बजट की एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे जिले के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, वित्त मंत्री द्वारा पुराने आयकर कानून को बदलते हुए नया आयकर बिल अगले सप्ताह पेश करने की घोषणा को भी उन्होंने एक स्वागत योग्य कदम बताया।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने किसी कारणवश आयकर रिटर्न समय पर नहीं भरा, उन्हें राहत देने के लिए समय सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल किया गया है। इससे करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। दिवाकर ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था और जनहित के दृष्टिकोण से प्रभावी है।