रंका : गढ़वा जिले के रंका चिनियां रोड पर रंका खुर्द गांव के पास एक सनसनीखेज लूटपाट की घटना सामने आई है। यहां तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक तीखे मोड़ पर जेवर व्यवसायी एस. कुमार सोनी को रोककर उनसे लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने लूट लिए।
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि लुटेरों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर उन्हें डरा-धमकाकर उनके पास मौजूद गहनों के बैग को छीन लिया। घटना के दौरान अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया, जिससे वे तुरंत किसी को सूचना नहीं दे सके। काफी प्रयासों के बाद उन्हें एक राहगीर का मोबाइल मिला, जिसके जरिए उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।