मेदिनीनगर : नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम और विनायक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, मेदिनीनगर के संयुक्त सहयोग से रविवार, 2 फरवरी को एक मेगा निःशुल्क शिशु हृदय रोग, थैलेसीमिया, रक्त कैंसर एवं शिशु कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विनायक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, जेल हाता चौक रोड, मेदिनीनगर के प्रांगण में आयोजित होगा।
इस शिविर में बच्चों में हृदय रोग, थैलेसीमिया, रक्त कैंसर और शिशु कैंसर की निःशुल्क जांच की जाएगी। नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ. विकास केशरी और वरिष्ठ शिशु कैंसर रोग एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. मेघा सरोहा निःशुल्क परामर्श देंगे। शिविर में जरूरतमंद बच्चों के लिए कैंसर संबंधित रक्त जांच और इकोकार्डियोग्राफी (हार्ट की जांच) की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
इस शिविर में उन बच्चों के अभिभावक परामर्श ले सकते हैं, जिन बच्चों को:
बार-बार सर्दी-जुकाम या निमोनिया होता है।
साँस लेने में कठिनाई होती है।
स्तनपान के दौरान परेशानी होती है।
अत्यधिक पसीना आता है।
होठों या अंगुलियों का रंग नीला पड़ता है।
शारीरिक विकास सामान्य से धीमा है।
हृदय रोग की पहले से पहचान हो चुकी हो और ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गई हो।
इसके अलावा थैलेसीमिया, खून की कमी (एनीमिया), बार-बार प्लेटलेट्स की कमी, रक्त कैंसर या शरीर में गाँठ जैसी समस्याओं से ग्रसित बच्चों के लिए भी यह शिविर लाभकारी होगा।
विनायक चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. बी.एस. पांडेय, डायरेक्टर डॉ. विशाल गौरव और डॉ. श्वेता शेखर ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य हृदय रोग और शिशु कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इन रोगों का समय पर उपचार इसे पूरी तरह ठीक कर सकता है।
डॉ. अजय कोहली, नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम के निदेशक ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में भाग लेकर अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराएं और जागरूक बनें।
यह शिविर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।