रंका : संत जोसफ स्कूल, विश्रामपुर के रिटायर्ड शिक्षक और रंका के प्रतिष्ठित समाजसेवी देवेन्द्रनाथ चौबे का 26 जनवरी की सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उन्हें देर रात सांस लेने में तकलीफ होने पर रंका सीएचसी ले जाया गया, जहां से गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया। गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से भवनाथपुर के मझिगांवा निवासी चौबे गुरूजी पिछले चार दशकों से रंका में रह रहे थे और सामाजिक कार्यक्रमों व खेलकूद में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
उनके मेन रोड स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
चौबे गुरूजी के सामाजिक योगदान और उनके सरल व्यक्तित्व को लोग लंबे समय तक याद करेंगे।