गढ़वा : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी और जिला जन संपर्क पदाधिकारी गढ़वा द्वारा की गई।
खिलाड़ी
कार्यक्रम के दौरान हिट एंड रन और गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 की जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी भी दुर्घटना पीड़ित को "गोल्डन आवर" में मदद करने में न हिचकें, क्योंकि गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के तहत मददगार को पुलिस या अस्पताल द्वारा अनावश्यक पूछताछ से मुक्त रखा गया है। साथ ही, मदद करने वालों को 2000 से 5000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
खिलाड़ी
इस अवसर पर सभी को हेलमेट पहनने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया गया। दुर्घटनाओं में सिर की चोटों का इलाज मुश्किल है, इसलिए हर बार वाहन चलाते या उसमें बैठते समय हेलमेट का उपयोग जरूरी बताया गया।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा 2025 अभियान के तहत इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास जारी है।