गढ़वा : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार मानवता को शर्मसार कर रही है। उन्होंने कहा कि कई महीनों से गरीब और जरूरतमंद जनता को मिलने वाली पेंशन पूरी तरह से बंद है, जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।
चौबे ने कहा कि पेंशन गरीबों के जीवन का सहारा थी, लेकिन झामुमो सरकार ने इसे बंद कर दिया है। उन्होंने सरकार को न्यूनतम 1000 रुपये की पेंशन को भी नाकाफी बताते हुए इसे बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की। उनका कहना है कि 1000 रुपये में दवा, राशन और अन्य जरूरतें पूरी करना संभव नहीं है।
उन्होंने झामुमो सरकार पर झूठे विकास के दावे करने और वोट की राजनीति के लिए मंईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये बांटने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने कहा कि ठंड के मौसम में वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन के लाभार्थी अपनी आवश्यकताओं के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन झामुमो सरकार ने उनके लिए दरवाजे बंद कर रखे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार सभी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं देती, तो भाजपा कार्यकर्ता जनहित में आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, अशोक विश्वकर्मा, नवीन जायसवाल, बंधु राम समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।