भवनाथपुर : अरसली उत्तरी पंचायत में शुक्रवार को ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों के बीच लगभग डेढ़ सौ कंबल वितरित किए गए। यह वितरण पंचायत के मुखिया पति पिंटू आलम और समाजसेवी तासबीन अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पंचायत के विभिन्न वार्डों में रहने वाले गरीब, बेसहारा और कमजोर वर्ग के महिला-पुरुषों को इस पहल का लाभ मिला।
मुखिया पति पिंटू आलम ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त कंबल का वितरण समाज के कमजोर वर्गों को ठंड से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आवश्यक हैं।
इस अवसर पर बचवा देवी, जमुनवा देवी, रंजनी देवी, अनरवा देवी, मूंगा कुंवर और ठेगू राम समेत कई ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे। पंचायत के इस कदम की सभी ने सराहना की।