हर छोटी-बड़ी शिकायत पर थी पैनी नजर, ज्यादातर शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण
गढ़वा : मतदान दिवस पर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित था। किंतु इसी के साथ ही 80 गढ़वा के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय ने अपने कार्यालय में भी अलग से एक सक्रिय कंट्रोल रूम स्थापित किया हुआ था। उक्त कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को गढ़वा के छोटे-छोटे हिस्सों की खबरें लेते रहने का जिम्मा दिया गया था। फलस्वरुप कंट्रोल रूम की सक्रियता से कहीं से भी छोटी से छोटी शिकायत मिलने पर निर्वाची पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और इस प्रकार से पूरी विधानसभा क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए पूरे दिन माहौल शांत बनाए रखा।