गढ़वा : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बसों की उपलब्धता और ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था पर विचार-विमर्श हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निजी बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव, पेट्रोल पंप संचालक, विद्यालय प्रबंधक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में चर्चा की गई कि विधानसभा चुनाव 2024 के सुचारू संचालन के लिए समय पर बसों की उपलब्धता और ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उन्हें बसों, पेट्रोल पंपों और अन्य भवनों को अधिग्रहीत करने का अधिकार है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर लागू किया जा सकता है।
सभी उपस्थित लोगों से विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सहयोग देने की अपील की गई। चुनाव के दौरान बस, ट्रक और चार पहिया वाहनों की उपलब्धता 7 से 8 नवंबर 2024 तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया कि चुनावी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें निर्धारित मात्रा से अधिक ईंधन आपूर्ति करनी पड़ सकती है। साथ ही, वाहन जिन रूटों पर जाएंगे, उसी रूट पर पड़ने वाले पेट्रोल पंपों से कूपन जारी किए जाएंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, निजी वाहन मालिक, पेट्रोल पंप संचालक और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।