गढ़वा : गढ़वा के नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में आयोजित 24वीं झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई आयु वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेले गए। अंडर-19 बालक वर्ग में गढ़वा के अनिमेष कुमार पांडेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गढ़वा के ही नीतीश कुमार मेहता को 4-1 से हराकर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
महिला डबल्स में गढ़वा की अंजली और आयुषी की जोड़ी ने पूर्वी सिंहभूम की अनुष्का और सानिया बनर्जी को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता। इस जीत के साथ अंजली और आयुषी ने अपना दबदबा कायम रखा।
जूनियर अंडर-15 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने गढ़वा के हर्षित कुमार पांडेय को 3-2 से मात दी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रांची के आलीशान खान ने हजारीबाग के अर्णव अग्रवाल को 3-2 से हराया।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में रांची की सान्वी सिन्हा ने हजारीबाग की आण्वी गोयल को 3-2 से और पूर्वी सिंहभूम की स्नेहा प्रिया ने अपने ही जिले की पर्लिन भामरा को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-15 जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग और अंडर-11 बालक एवं बालिका वर्ग के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सैबल गुप्ता, सचिव समरजीत सिंह, गढ़वा जिला टेबल टेनिस के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अलखनाथ पांडेय ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।
गढ़वा जिला ने झारखंड से ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना देखा है। अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में अजय ठाकुर, संजय सिंह, अभय कुमार, रामाशंकर सिंह, मोजीबुद्दीन खान, अयोध्या ठाकुर, अमोद कुमार पांडेय समेत कई खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित थे।