केतार : प्रखंड अंतर्गत परती गांव के 325 लाभुकों का अगस्त माह का राशन नहीं मिलने से गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले आदिवासी परिवार के लोगों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। 325 लाभुक कभी चंद्रदेव बैठा तो कभी सोमनाथ विश्वकर्मा डीलर के पास पिछले एक माह से चक्कर काट रहे हैं। परंतु उन्हें आज तक राशन नहीं मिला। इधर मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण उक्त लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी भी वितरण नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में डीलर चंद्रदेव बैठा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अगस्त माह में ही आवेदन दिया गया है। परंतु इस पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार परती गांव के डीलर लालमुनि चोरों के निलंबन के बाद यहां के 325 लाभुकों को पड़ोसी डीलर चंद्रदेव बैठा के साथ टैग किया गया था।
परंतु अगस्त माह का आवंटन चंद्रदेव बैठा के बदले अमवाडीह गांव के डीलर सोमनाथ विश्वकर्मा के यहां चला गया। परंतु सोमनाथ विश्वकर्मा के द्वारा यह कहते हुए राशन का वितरण नहीं किया गया कि उन्हें राशन वितरण का विभागीय चिट्ठी प्राप्त नहीं है। इसलिए वे वितरण नहीं कर सकते।
इस संबंध में गोदाम प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि अगस्त माह का राशन अमवाडीह गांव के डीलर सोमनाथ विश्वकर्मा के यहां गया था। परंतु उनके द्वारा लाभुकों का अंगुठा लगाकर पर्ची नहीं निकला गया। जिसके कारण राशन लैप्स हो गया। जबकि सितंबर माह का राशन चंद्रदेव बैठा के द्वारा वितरित किया जा चुका है।