भवनाथपुर : टाउनशिप सेल डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2024 का उद्घाटन समारोह विद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार महाप्रबंधक सेल झारखंड जोन आई के सहायक क्षेत्रीय निदेशक जी एन खान, सेल अधिकारी एस यू मेदा, बुलू दिगल डीएवी गढ़वा प्रिंसिपल एके चौबे, और डीएवी सिमडेगा प्रिंसिपल सुजय कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इससे पूर्व, सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा डीएवी भवनाथपुर के प्रिंसिपल आर. सचदेवा ने किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत और एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें अमृता ने 'आयो रे शुभ दिन आयो रे...' पर नृत्य किया और बच्चियों ने गायत्री मंत्र पर नृत्य कर अतिथियों का मन मोहा।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर खेल की शुभारंभ की घोषणा की गई। खेल शुरू करने से पूर्व विद्यालय की छात्रा पूर्णिमा कुमारी ने सभी बच्चों से शपथ ग्रहण करवाया। खेल की घोषणा होने के पश्चात अंडर-19 डीएवी भवनाथपुर और डीएवी डालटेनगंज के बच्चों के बीच वॉलीबॉल का मैच खेला गया। इसमें डीएवी भवनाथपुर की टीम ने 25-01 और 25-02 से दोनों सेट जीतकर जीत की ट्रॉफी हासिल की। इस खेल में बेस्ट प्लेयर के रूप में प्रिया को सम्मानित किया गया और उपविजेता डीएवी डालटेनगंज को रनर की ट्रॉफी और सिल्वर मेडल दिया गया।
तत्पश्चात अंडर-19 ब्वायज डीएवी भवनाथपुर और डीएवी गढ़वा के बीच वॉलीबॉल का मैच खेला गया, जिसमें भवनाथपुर की टीम 25-11 और 25-00 से विजेता घोषित हुई।
विजेता टीम को गोल्ड मेडल और विनर ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को सिल्वर मेडल और रनर ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में रोहित कुमार भवनाथपुर को मेडल दिया गया।
वॉलीबॉल में ही अंडर-17 ब्वायज डीएवी सिमडेगा और डीएवी डालटेनगंज के बीच मैच हुआ, जिसमें डीएवी डालटेनगंज के बच्चों ने 15-13 और 15-06 से ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को सिल्वर मेडल और ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल और ट्रॉफी दिया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अनुराग डाल्टेनगंज को अतिथियों द्वारा मेडल दिया गया।
इसके बाद लड़कियों के हैंडबॉल मैच में डीएवी भवनाथपुर और डीएवी डालटेनगंज के बीच मैच कराया गया, जिसमें भवनाथपुर की बच्चियों ने 3-0 से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार ऐश्वर्या भवनाथपुर ने प्राप्त किया।