भवनाथपुर : भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित कर जिला परिषद बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्तावों का अनुपालन कराने की मांग की है।
सौंपे गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को योग्य लाभुकों तक पहुंचने के लिए प्रस्तावों को संबंधित विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर अनुपालन कराना जनहित में अतिआवश्यक है।
जिपस श्रीमती शर्मा ने जिले के सभी अंचलों में विशेष अभियान चलाकर ग्राम स्तर पर ग्राम सभा आयोजित करते हुए वंचित सभी ग्रामों में वन अधिकार समिति पुनर्गठन कराने, योग्य सभी लाभुकों को सामुदायिक वन पट्टा एवं व्यक्तिगत वन पट्टा उपलब्ध कराने, सभी प्रखंडों में सरकार के निर्देशानुसार यथाशीघ्र रोस्टर बनवाकर नियमित पंचायत सचिवालय संचालित कराने, शिलापट्ट पर सभी संबंधित पदाधिकारी, सभी विभाग के पंचायत कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों का नाम, पदनाम के साथ मोबाइल नंबर अंकित कराने, जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर भेंडर का निबंध एवं सामग्री उपलब्ध कराने की सत्यता की जांच कराने, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मीयों का रोस्टर तैयार कर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उप केन्द्रों को संचालित कराने, सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का शीलापट्ट पर नाम, पदनाम के साथ मोबाइल नंबर अंकित कराने, जिले के सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों वाहन जिप चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर, अमीन, सफाई कर्मी आदि सभी को लंबित मानदेय का यथाशीघ्र भुगतान कराने, उद्घाटन, शिलान्यास संबंधित सरकार द्वारा जारी पत्र का अनुपालन का सभी विभागों में अनुपालन कराने, भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशेष जनता दरबार का आयोजन कराकर जन समस्याओं का निष्पादन कराने जिला के सभी वन क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर वन सुरक्षा समिति का पुनर्गठन करते हुए वनों की अवैध कटाई, जोताई, कोड़ाई से सुरक्षा कराने आदि की मांग की है।