गढ़वा : झारखंड राज्य अमीन संघ ने डीसी शेखर जमुआर को मांग पत्र समर्पित कर जिले में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग अमीन को लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग की है। अमीन संघ के जिलाध्यक्ष सह रंका अंचल के अमीन नवल किशोर तिवारी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिला एवं मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में कहा गया है कि जिला में कार्यरत अंचल अमीन लंबे समय से मानदेय से वंचित हैं। उनके लिए घर परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी एवं लापरवाही के कारण ऐसी नौबत उत्पन्न हुई है। उन्होंने डीसी से इस संदर्भ में त्वरित एवं परिणामदायी कार्रवाई की मांग की है।
मांग पत्र सौंपने वालों में रमना अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर, जिला भू अर्जन अमीन फैजुल्लाह अंसारी, रंका अंचल अमीन जमालुद्दीन अंसारी, मेराल अंचल अमीन रविकांत पांडेय, गढ़वा अंचल अमीन शिव कुमार मेहता आदि शामिल थे।