गढ़वा : चंपई सोरेन सरकार द्वारा बीआरपी और सीआरपी की चिर प्रतीक्षित मांगों एवं सेवा शर्त नियमावली को कैबिनेट द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके लिए महासंघ ने सरकार का आभार प्रकट किया। इस खुशी के अवसर पर साधन सेवियों ने रंका मोड़ स्थित संकट मोचन (हनुमान) मंदिर और माँ गढ़देवी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और एक-दूसरे को बधाइयां देते हुए मिठाइयां बांटीं।
इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार, अरविंद कुमार चौबे, प्रणव झा, सतीश द्विवेदी, शुक्ला, मीडिया प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, उपाध्यक्ष कमलेश चौबे, चंद्र मौलि तिवारी, मनोज गुप्ता, मुकेश कुमार मिश्र, अंजनी तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।