गढ़वा : गढ़वा-मझिआंव सड़क पर अटौला के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवती घायल हो गई। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवती की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के अटौला गांव निवासी राजू चंद्रवंशी की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि प्रियंका कुमारी झारखंड पुलिस में नौकरी करती हैं और ड्यूटी कर पुलिस लाइन से अपने घर जा रही थीं। घर पहुंचने से कुछ दूरी पहले मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।