गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में डोभा में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है। मृतक पिंडरा गांव निवासी युसूफ अंसारी का पुत्र सैफ अली अंसारी 12 वर्ष, व कौसर अंसारी का पुत्र आदिल अख्तर 10 वर्ष बताया गया है। घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए डोभा से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि 4 से 5 की संख्या में बच्चे अपने घर से कुछ ही दूरी पर खेल रहे थे। खेलते खेलते अचानक डोभा की ओर आदिल और सैफ अली नहाने चले गए। कुछ देर बाद जब दोनों नहीं आया तो साथ में गए बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आस पास के लोग वहा पहुंचकर दोनो को बाहर निकाला।
उसके बाद उसे सदर अस्पताल में लाया। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहाँ पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।