गढ़वा : गढ़वा-रेहला मार्ग पर सोनपुरवा चेक पोस्ट के पास सोमवार को मोटरसाइकिल व टेंपो के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठीया गांव निवासी जावेद आलम का पुत्र आफताब अंसारी बताया गया है। उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आफताव अंसारी गढ़वा से अपना घर मोटरसाइकिल से जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही टेंपो से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में टेंपो पर सवार कुछ लोग भी चोटिल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने घायल अवस्था में उठाकर आफताब अंसारी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।