मझिआंव : मंगलवार को तेज आंधी तूफान से जर्जर गिरे हुए तार पोल को दुरुस्त करने के दौरान मझिआंव निवासी बिजली कर्मी शेख सफीर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए अनुबंध एसबीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की तेज आंधी तूफान में अधिक संख्या में बिजली के तार -पोल गिर कर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिसे रात -दिन एक करते हुए बिजली विभाग के सभी बिजली मिस्त्री सहित कर्मियों के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है।
इसी क्रम में ब्लॉक के समीप स्थित पार्क के कॉर्नर पर लगे ट्रांसफार्मर को तार को ठीक करने के दौरान बिजली के अचानक करंट आ जाने से शफीर को जोरदार झटका लग गया। जिसकी सूचना विभाग को तुरंत दिया गया, तथा आनन-फानन में बिजली विभाग के हेड मिस्त्री जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य कर्मियों के द्वारा रेफरल अस्पताल में ले जाकर ईलाज कराया जा रहा था।
जिसे एक तरफ बिजली के करंट लगने से पुरा शरीर में झनझनाहट हो रहा था तो दुसरी तरफ ऊंचाई से गिरने के कारण कमर सहित शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोट लगी है।
ईलाज कर रहे चिकित्सक डा: विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घायल बिजली मिस्त्री खतरे से बाहर है।