रंका: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के आह्वान पर रंका के उत्साही भक्तों नें रघुनाथ अखाडा स्थित बजरंग बली के प्रतिमा के समक्ष 1221 हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। मौके पर महंत बलराम पाण्डेय नें बताया कि रंका से भी कुछ लोग मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले के सिद्धपीठ बागेश्वर धाम गये थे। वहां से पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के आह्वान पर विश्व कल्याण एवं सनातन संस्कृति के लिए 111 श्रद्धालुओं नें 11-11 बार हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया।
मौके पर विवेक चौधरी, हिमांशु रंजन, सोनू मधेशिया, अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।