मेराल : मेराल हाई स्कूल कोविड-19 सेंटर के कोरोना संक्रमितों ने शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे घटिया भोजन देने तथा पर्याप्त बिजली की सुविधा नहीं होने की शिकायत करते हुए जमकर बवाल काटा।
कुछ संक्रमित लोग सेंटर से बाहर निकाल कर सड़क पर भी आ गए जिससे अगल-बगल के लोग भी दहशत में रहे।
कोरोना संक्रमितों द्वारा सड़क पर बवाल काटे जाने कि सूचना मिलते ही पीएसआई रंजन कुमार तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक सिन्हा ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल कोविड-19 सेंटर पर रह रहे कोरोना प्रभावितों की शिकायत है कि बिजली कट जाने के बाद जनरेटर की व्यवस्था नहीं की गई जिससे काफी परेशानी हो रही थी।
बिजली कट जाने के बाद जनरेटर के अभाव में पंखा नहीं चल पा रहा है तथा गर्म पानी भी नहीं मिल पा रहा । साथ ही लोगों का आरोप है कि भोजन भी काफी घटिया दिया जा रहा है जो खाने लायक ही नहीं होता। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक सिन्हा ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण शनिवार को जनरेटर खराब हो गया था। जानकारी मिलते ही मिस्त्री बुला कर जरनेटर को ठीक करा दिया गया है।