रंका : रंका अनुमंडल मुख्यालय के सरकारी दफ्तरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है।
हालत यह है कि रंका का अनुमंडलीय कार्यालय हो अथवा प्रखंड कार्यालय तमाम जगहों पर अनियंत्रित लोगों की हुजूम देखी जा रही है। अनुमंडल कार्यालय में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करते देखे जा रहे हैं।
प्रखंड कार्यालय की हालत तो और ही बदतर है यहां मनरेगा कर्मियों के हड़ताल के कारण लोग खासा परेशान हैं। लिहाजा भारी संख्या में मनरेगा कार्य से जुड़े लोगों की भीड़ प्रखंड कार्यालय में पहुंच रहा है जिससे सोशल डिस्टेसनिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में प्रशासन के कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के तमाम दावे की पोल भी खुल रही है।