गढ़वा : झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला कमेटी की बैठक टाउन हॉल की मैदान में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया ।
जिसमें रामराज राम को जिला अध्यक्ष, आशुतोष कुमार पासवान को उपाध्यक्ष, अलीबकस अंसारी को जिला सचिव, शैतान कुमार पासवान को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए देश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि बैठक में 6 सूत्री प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीसी को मांग पत्र सोपा जाएगा और उसे पर तत्काल कार्रवाई की मांग किया जाएगा उन्होंने कहा कि शिव विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने के लिए सभी उपायुक्तों को आदेशित करने, सेवा विमुक्त और चौकीदारों के रिक्त पदों को निकलेंगे बहाली को रद्द करने शाहिद अन्य मांगे शामिल है।
मौके पर इंदल राम, आशुतोष कुमार पासवान, दीवान कुमार पासवान संतान कुमार पासवान वीरेंद्र तुरी उमेश कुमार, रामदुलार तुरी,भोला पासवान, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, बैजनाथ तुरी,उदय कुमार, विश्वनाथ तुरी, राम परीक्षा राम बिगन पासवान सत्येंद्र कुमार,उमेश राव सहित अन्य चौकीदार उपस्थित थे।