बंशीधर नगर (गढ़वा) : बंशीधर नगर (गढ़वा):- शंकर प्रताप देव डिग्री महाविद्यालय में स्नातक बीए व बीकाम प्रतिष्ठा एवं जेनरल में नामांकन की अंतिम तिथि आगामी 10 सितंबर तक है। चांसलर पोर्टल के माध्यम से स्नातक के कला और वाणिज्य के विषयों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा लिया जा रहा है। www.jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म शंकर प्रताप देव डिग्री महाविद्यालय श्री बंशीधर नगर के लिए छात्र-छात्रा भर सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्ण जायसवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन दुरभाष सं० जारी किया गया है। कृष्ण जायसवाल ने कहा कि महाविद्यालय परिवार सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों से इस कोविड महामारी के समय यह अपील करता है कि आप घर पर रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।
महाविद्यालय परिवार हर प्रकार से आपके सहयोग के लिए तत्पर है। महाविद्यालय ईकाई नामांकन प्रक्रिया में हर संभव मदद करेगी।