मझिआंव : देवी मां की प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महा यज्ञ हवन के साथ संपन्न
नगर पंचायत क्षेत्र के राधा कृष्ण बालिका उच्च विद्यालय के समीप देवी मां की प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ पिछले 18 फरवरी से राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास जी के नेतृत्व में चल रहे 23 फरवरी को हवण यज्ञ के साथ संपन्न हुआ।जिसमें गुरुवार को वारिस होने के वावजूद भी" वर्षा पर आस्था भारी पड़ा"रात्रि के प्रवचन में अयोध्या से एवं वृंदावन से आए हुए विद्वानों के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था जिसमें शाम 7:00 बजे से लेकर 10 बजे तक वृंदावन से आई हुई साध्वी शिवांजंली मिश्रा के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम में वारिस होंने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
जिसमें गुरुवार की शाम में प्रवचन में राधा कृष्ण की विवाह ,जयमाल की झांकी दिखाई गई।जिसमें गुड्डू पंडित के दोनों जुड़वां पुत्री आशिका एवं निशिका राधा -कृष्ण की भूमिका में दोनों बहनें खुब जंच रही थीं। राधा -कृष्ण की जय माल के बाद सभी गोपियों की टोली के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की स्वागत गाली भी गाई गई, जिसमें " मैं तोह से पूछिला मिथिला के नर- नारी बता द सखिया, लोगवा देत काहे गारी बता द सखिया" सहित एक से बढ़कर एक विवाह गीत गाकर लोगों को झुमने पर मजबुर किया।तथा महिलाएं इस विवाह के अवसर पर जयमाल के बाद महिला श्रद्धालुओं के द्वारा स्वागत गीत गाते हुए तथा जमकर खुशी मनाते हुए पुष्पों की वर्षा करते हुए नाच गान करते हुए उपहार भेंटकर राधाकृष्ण की आरती के साथ ही प्रवचन संपन्न हुआ ।
23 फरवरी दिन शुक्रवार को यज्ञशाला में आए हुए विद्वानों के द्वारा हवन के साथ ही यह दो पहर दो बजें यज्ञ संपन्न हुआ।इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये।तथा सभी साधु संतों ,विद्वानों की बिदाई यज्ञ कमेटी के द्वारा की गई।
इस मौके पर यह कमेटी अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी कोषाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे सचिव विनय पाठक, नागेंद्र सिंह, जितेंद्र पाठक, गुड्डू पंडित, आकाश कुमार सिंह, विनय सिंह, बिपेश कुमार चंद्रवंशी,संजय कमलापुरी, सुशील तिवारी, रामाकांत तिवारी,प्रदीप कुमार सहित यज्ञ कमेटी के सभी सदस्यों एवं अन्य लोगों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने में अहम भूमिका एवं सराहनीय कार्य किया।
डीसी के निर्देश पर दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 का प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में दी गई। प्रशिक्षण में बीडीओ शतीश भगत ने चुनाव से संबंधित कई जानकारियां देते हुए सभी प्रशिक्षकों को कहा कि चुनाव में काफी सतर्कता एवं नियम संगत कार्य करना होगा ।जन सेवक सह मास्टर ट्रेनर श्री कांत उपाध्याय, प्रशांत कुमार मिश्रा ,परमानंद प्रसाद के द्वारा दो पाली में लगभग 80 पारा शिक्षक सभी मतदान कर्मियों को EVM, VVPAT व पोस्टल बैलेट से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वोटिंग कंपार्टमेंट में BU, VVPAT, CU का कनेक्शन करने,मॉका, पॉल की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही प्रशांत कुमार मिश्रा के द्वारा सभी मतदान कमीर्यों का कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस प्रशिक्षण में सभी मतदान कर्मियों को सामग्री प्राप्त करने से जमा करने तक की पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में 40-40 का बैच बनाकर दो पाली में सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर उदय नारायण दुबे, शौकत अली अंसारी ,राजेश कुमार दुबे, अजय शर्मा ,अलीमुद्दीन अंसारी, नंदकिशोर रजक सहित अन्य पारा शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लिए।