गढ़वा :
गढ़वा जिला बीआरपी सीआरपी एस एस संघ के नए जिला अध्यक्ष के रूप में मंदीप राम को चुना गया है।जिले भर के बीआरपी सीआरपी की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें नए जिला अध्यक्ष पद के लिए दो नाम क्रमशः मंदीप राम तथा संजय कुमार सिंह मजबूत दावेदार थे। काफी जद्दोजहद एवं मसस्कत के बाद नए जिला अध्यक्ष के रूप मंदीप राम को चुना गया।
मंदीप राम संगठन के प्रति निष्ठावान व समर्पित माने जाते हैं।गढ़वा जिला में बीआरपी सीआरपी को संगठित कर मजबूत बनाने की बड़ी जिम्मेदारी इनके कंधों पर होगी।मृदुभाषी मिलनसार होने के साथ संगठन के हित में कार्य करने के प्रति कड़े निर्णय लेने में भी माहिर माने जाते हैं।नए जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद जिला अध्यक्ष मंदीप राम ने कहा कि बीआरपी सीआरपी के नियमावली को लागू करवाने, ईपीएफ कटौती, कल्याण कोष को लागू करवाने जैसे चिरप्रतीक्षित माँग को लागू
करवाना पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि परियोजना कर्मियों को जो सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है वह सभी सुविधाओं को बीआरपी सीआरपी के हित में लागू करवाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।बीआरपी सीआरपी एस एस संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौबे ने कहा कि आप लोगों के बीच एक मजबूत जिला अध्यक्ष का चुनाव कर दिया गया है।आप सभी इन्हें मजबूती के साथ इनका साथ दें, और इनसे जितना बन सकेगा आप सभी के हित में दिन रात डटे रह कर कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगें। इस अवसर सीआरपी ओमप्रकाश चौधरी, दिलीप कुमार यादव, संजय कुमार सिंह, प्रभु नारायण राम, संजय सिंह, चंद्रशेखर दुबे,मनोहर चौबे, संतोष पाठक, उदय नारायण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह,अजय कुमार, सतीश कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार सहित जिले के कई बीआरपी सीआरपी उपस्थित थे।