मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर के समिप मंदिर के महंत केशव नारायण दास जी के नेतृत्व में पिछले 18 फरवरी से चल रहे देवी मां की नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ में अंतिम दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी,
22फरवरी दिन गुरुवार को मां की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा विद्वानों के द्वारा पुरे मंत्रों उच्चारण के साथ करते हुए नव निर्मित मंदिर में मां की स्मृति, तथा भोले शंकर भगवान की मूर्ति भी पालकी द्वारा मंदिर में लाया गया तथा विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। उस समय माता की जयकारे से पुरे इलाका जयकारों से गुंजता रहा।वही दुसरी तरफ यज्ञशाला में परिक्रमा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
तथा वृंदावन एवं अयोध्या से पधारे हुए विद्वानों की प्रवचन में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन से आई साध्वी शिवांजलि मिश्रा, एवं अयोध्या से आए हुए श्याम नारायण आचार्य जी के द्वारा प्रवचन में काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं गुरुवार को शिवांजलि मिश्रा के द्वारा प्रवचन के दौरान श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर चर्चा करते हुए एक - से -बढ़कर एक भक्ति- भजन प्रस्तुत की जिसमें"ए ब्रुज में होली रे रसिया, सहित अन्य भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दीं। इस मौके पर यज्ञ कमेटी अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, सचिव विनय पाठक,व्यवस्थापक नागेंद्र सिंह,गुड्डू पंडित, संजय कमलापुरी, वीरेंद्र सोनी,विनय सिंह , लक्ष्मण सिंह,आकाश कुमार सिंह, जितेंद्र पाठक सहित काफी संख्या में लोगों की कार्य सराहनीय रहा।