बिशुनपुरा : विशुनपुरा
सारो गांव से नलजल योजना में काम करने जारहे मजदूरो से भरा पिकअप भैंन पन्द्रह फिट गहरी खाई में गिर गयी.जिसमे लगभग 18 मजदूर गम्भीर रूप से धायल हो गए.
दुर्घटना में तीन मजदूर सुगिया देवी, ओमप्रकाश वियार, दुबे वियार की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा गया. बाकी मजदूरो को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर भेजा गया. यह घटना गुरुवार की सुबह की है.
घटना के अनुसार सारो गांव के मुड़ा अहरा से दर्जनो मजदूर पिकअप भैंन में सवार होकर रोजाना कि तरह नलजल योजना में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी दौरान कुछ ही दूरी पर पिकअप भैंन सारो गांव के हनुमान मंदिर स्थित कोठिलवा आहर लगभग 15 फिट गहरी खाई में अनियंत्रित हो कर पलट गयी.
अचानक जोरदार आवाज एवम मजदूरो की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी मच गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीण पहुच कर आहर में गिरी पिकअप भैंन में फंसे सभी घायल मजदूरो को बाहर निकाला.
ग्रामीणों द्वारा तत्काल घायलों की इलाज के लिए 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलायी गयी. घटना स्थल पर पहुची एम्बुलेंस पर ग्रामीणों की मद्दत से सभी घायलों मजदूरों को अस्पताल भेजा गया.
वही घटना के जनाकारी मिलने पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ धटना स्थल पर पहुचे. तथा घटना की जानकारी लिया. इधर खबर लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा जेसीबी की मदद से खायी में गिरी पिकअप को निकाले का प्रयास किया जारहा था.