भवनाथपुर :
प्रशिक्षण
पंचायत भवन में बुधवार को पीएचड़ी विभाग के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण जल जीवन मिशन भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का अबेवस्था को लेकर वार्ड सदस्यों ने बहिस्कार कर दिया ।जिसके कारण दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण नही हो सका ।बताते चले की ।केंद्र सरकार के द्वारा हर पंचायत में ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु तीव्र गति से ग्राम स्तर पर जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम स्तर पर निर्माण कराये जा रहे ये सभी योजनायें दीर्घायु हो एवं लंबे समय तक आम ग्रामीण परिवार इसका लाभ उठा सकें इसके लिए सभी ग्रामों में पानी समिति का गठन किया जाना है।
ग्राम स्तर पर गठित पानी समिति के सदस्यों (सूची संलग्न) को इन योजनाओं के उचित रख-रखाव एवं इसके सफल परिचालन से संबंधित प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्द्धन हेतु पंचायत स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कराने हेतु प्रासंगिक पत्र के द्वारा निर्देश दिया गया है। यह प्रशिक्षण पंचायत स्तर पर स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित किया जाना था ।जिसको लेकर प्रशिक्षणार्थीयों की सूची में पहले दिन सिंदुरिया पंचायत ,अरसली उतरी ,दक्षिणी ,और भवनाथपुर में कुल 45 सदस्यों को पत्र के साथ संलग्न प्रतिभागी ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने की जानकारी दी गई थी प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को यात्रा भाता के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 100 रूपये प्रति प्रतिभागी मिलना है ।
इसमें संबंधित पंचायत के मुखिया को भी पंचायत स्तर पर आयोजित कराना था ।परंतु भवनाथपुर पंचायत भवन में आयोजित प्रशिक्षण में बुधवार को सरकार के द्वारा मुख्य मंत्री राज्य वृद्धा पेंशन शिविर आयोजित होने के कारण अबेवस्था होने से वार्ड सदस्यो ने बहिस्कर कर दिया ।
प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बने
बीडीओ नंदजी राम ने पत्र जारी कर प्रशासनिक एवं कार्यहित के दृष्टिकोण से प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत के रोजगार सेवक दयानंद प्रजापति को मनरेगा के प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया है। पत्र जारी होने के बाद दो दिनों के अंदर उन्होने तत्कालीन बीपीओ तहमिद अंसारी को नये बीपीओ को अपना प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।
बीडीओ द्वारा इसकी प्रतिलिपी गढ़वा उपविकास आयुक्त, एसडीओ तथा पंचायत के सभी मुखिया को भेज दी गई है।
भूमि पूजन
प्रगति समाज सेवा संघ मकरी के द्वारा बुधवार को गडेरियाडीह ग्राम में शिव स्थान पर शिव मंदिर निर्माण के लिए मकरी पंचायत मुखिया सरिता देवी ने विधिवत भूमि पूजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष संतलाल पाल ने बताया कि यहां पिछले 200 वर्षों से शिव जी की प्रतिमा की पूजा की जा रही थी। जिसके बाद अब ग्रामीणों के द्वारा यहां भव्य शिव मंदिर का निर्माण प्रगति समाज सेवा संघ के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए आज भूमि पूजन किया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष संतलाल पाल, उपाध्यक्ष लालन पाल, सचिव कृपा शंकर पाल, उपसचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष उपेंद्र पाल, उपकोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाल, के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रूप में मकरी पंचायत के मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य रीता देवी के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थें.
विज्ञान प्रदर्शनी
बीआरसी भवनाथपुर में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया।विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बीपीओ रविन्द्र मेहता शिक्षक उमेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।बीपीओ ने कहा कि
आज विज्ञान का युग है। छात्र जीवन में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों द्वारा वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, हाइड्रो पावर,हमारा हृदय सहित विज्ञान से जुड़ी कई रोचक प्रदर्शनी लगाई गई।चयन समिति द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा को प्रथम ,मध्य विद्यालय कैलन को द्वितीय जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवनाथपुर को तृतीय स्थाम के लिये चयनित करते हुए पुरस्कृत किया गया।
शिविर
प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत, भवनाथपुर एवं सिंदुरिया पंचायत में एक विशेष शिविर का आयोजन कर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 50 साल से 60 साल तक के लोगों को पेंशन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 साल से 60 साल के लोगों के लिए पेंशन स्वीकृत किया जाएगा। मकरी पंचायत में 502 फार्म जमा किए गए, जिसमे ओबीसी महिला 121 पुरुष 85 एसी महिला 120 पुरुष 91 एसटी महिला 44 पुरुष 46 महिला का फॉर्म लिया गया। सिंदुरिया पंचायत में 144 फार्म लिया गया।जिसमे एसटी पुरुष 5, महिला 7,एससी पुरुष 15, महिला 12,ओ बी सी पुरुष 8महिला 11, जेनरल पुरुष 6महिला 8का फार्म लिया गया।भवनाथपुर पंचायत में 249 फार्म जमा हुआ, जिसमे एससी महिला पुरुष 119, ओबीसी महिला पुरुष116, एस टी महिला पुरुष6, जेनरल महिला पुरुष 8 फार्म लिया गया।
मौके पर मकरी पंचायत के मुखिया पति धंजय साह ,सिंदुरिया पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक, उप मुखिया वैश खा, बीडीसी संजू देवी,भवनाथपुर पंचायत मुखिया बेबी देवी,पंचायत सचिव अजीत सिंह,ब्रजेश कुमार, दयानन्द प्रजापति,कौशल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।