भवनाथपुर :
जिला पार्षद सदस्य रंजनी शर्मा और वीडियो नंदजी राम के बीच उनके कक्ष में सोमवार को जम कर तीखी नोंकझोंक हुई ।
रंजनी ने वीडियो पर जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया ।रंजनी शर्मा सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदजी राम से सरकार के द्वारा दिए योग्य लाभुको की शिकायत करने पहुंची थी । कहा की अबुआ आवास में हुए अनियमिताओ को लेकर योग्य लोगों को आबुआ आवास दिया जाय । कहा कि क्षेत्र भ्रमण करने पर ग्रामीण द्वारा शिकायत मिलती हैं कि अबुआ आवास योजना में भारी अनियमिता प्रखंड कर्मियों के मिली भगत से हो रहीं है। बिदित हो कि अबुआ आवास योजना की जांच आपके द्वारा टीम गठित कर कराया गया है जिसमें मुझे वंचित रखा गया है साथ ही साथ गृह विहिन, विधवा दिव्यांग, आपदा प्रभावित में विमुक्त वन्धुआ मजदूर जैसे योग्य लाभुक को जानबूझकर वंचित रखा गया है जो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से योग्य लाभुक को वंचित रखकर सरेआम भ्रष्टाचार प्रतीत हो रहा है भ्रष्टाचार में सम्मिलित सभी बिचौलियों पर करवाई करते हुए योग्य लाभुक को अबुआ आवास योजना उपलब्ध कराने की मांग किया ।