गढ़वा : गढ़वा में आज एक बार फिर 28 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1250 हो गई है। खुशी की बात यह है कि आज 48 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। इसी के साथ 960 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। गढ़वा जिले में सात लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। अभी वर्तमान में 284 एक्टिव मामले हैं। जिनका विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर एनके रजक ने कहा कि जिले में संक्रमितों का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। लेकिन जबतक सभी का सहयोग नहीं मिलेगा कोरोना पर विजय प्राप्त करने में परेशानी होगी।
उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का जरूर प्रयोग करें। साथ ही कोरोना को लेकर सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करें।