गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में पीसीसी पथ ढलाई के दौरान एक मजदूर की मौत संग्धित अवस्था में हो गई मृतक थाना क्षेत्र के पत्थर गडवा गांव निवासी राजेंद्र उरांव का पुत्र अजय उरांव 35 वर्ष बताया गया है
घटना के संबंध में बताया गया कि अजय उरांव शुक्रवार को अपने घर से ओबरा गांव में चल रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य में ढलाई में मजदूरी करने गया हुआ था इसके बाद सभी मजदूर बैठकर लंच किया इसके बाद सभी मजदूर लंच के बाद पीसीसी पथ निर्माण कार्य में लग गए इसी क्रम में अजय उरांव कार्य करने के दौरान अचानक गिर गया इस घटना को देखकर साथ में कार्य कर रहे मजदूरों ने उसे टेंपो से गढ़वा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया है समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन गढ़वा सदर अस्पताल नहीं पहुंच पाए थे