गढ़वा :
गढ़वा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा आरएन तिवारी ब्रदर्स पेट्रोल पंप के मालिक श्रीकांत तिवारी की 89वर्षीय माता यमुना कुंवर की सोमवार को सुबह रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनो से बीमार चल रही थी,।उनके निधन की खबर गढ़वा पहुंचते ही शोक की लहर छा गई।
कांग्रेसी नेता श्रीकांत तिवारी की मां तथा गढ़वा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत कमल तिवारी की दादी यमुना कुंवर की निधन की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग उनके फरटिया स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे ।इस मौके पर गढ़वा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद आशिक अंसारी कांग्रेसी नेता अलख निरंजन चौबे कांग्रेसी नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी भाजपा नेता विनय कुमार चौबे ब्रजेश कुमार उपाध्याय आदि का नाम शामिल है
समाजसेवी स्वर्गीय राजनाथ तिवारी की पत्नी तथा कांग्रेस नेता श्रीकांत तिवारी की मां एक धर्मभीरु तथा सरल हृदयी महिला थी।
जिन्होंने आजीवन अपने घर पहुंचे किसी भी व्यक्ति को गृहस्थ आश्रम में रहकर भी निराश नहीं किया। उनकी विशिष्टता थी कि उनके दरवाजे पर आया हुआ किसी भी प्रकार का व्यक्ति को उनके द्वारा अतिथि सेवा बड़ी ही आदर भाव से किया जाता था ।दरवाजे पर पहुंच कोई भी व्यक्ति बगैर उनके आवास से खाए पिए नहीं लौट सकता था । वे हमेशा आगंतुकों की स्वागत के लिए तत्पर रहती थी एवं परिवार समाज सभी को समान भाव से आदर सत्कार करती थी।
उनका अंतिम संस्कार शाम करीब 4:00 बजे दानरो नदी घाट पर उनके पैतृक गांव फरटिया में ही किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र मयंक कुमार तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी ने दिया। उन्होंने अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गई है। उनके चार पुत्र एक पुत्री तथा नाती प्रणति परिवार में शामिल है।
नूतन टीवी तथा आपकी खबर यूट्यूब न्यूज़ चैनल परिवार भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।