भवनाथपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के अबुआ आवास के दर्जनों लाभुकों ने अबुआ आवास के लिस्ट से नाम कट जाने को लेकर प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर जम कर हंगामा किया।
लाभुककमला देवी, गीता देवी, लालती देवी, राजपती देवी, गीता देवी, दुलारी देवी, संगीता देवी, ममता देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, आरती देवी, दुलारी देवी, ललिता देवी, चंचला देवी, सहोदरी देवी, सिमिरा देवी, निर्मला देवी, बजेंति देवी, अनु देवी, ममता देवी, प्रमिला देवी, विमली देवी, प्रभावती कुँवर, राधिका देवी, मीना देवी, मिला देवी, गीता देवी, अनिता देवी, रामकली कुँवर, चिंता देवी, दुर्गावती देवी ने आरोप लगाया कि हमलोग के घर तक कोई भी पदाधिकारी जांच के लिए नही गए हैं बिना जांच किए हीं हमलोग का लिस्ट से नाम काट दिया गया है।
लाभुकों ने बताया की हमलोगों के पास दलाल पहुँच कर अबुआ आवास दिलाने के नाम पर पैसे की मांग किया जा रहा है। वहीं प्रभारी आवास कोडिनेटर ने कहा कि सभी पंचायत में टीम बना कर जांच किया गया है अगर फिर भी ऐसा मामला आरहा है तो पुनः जांच करवाया जाएगा। सरकार ने नियमानुसार जरूरत मंदो को ही अबुआ आवास का लाभ दिया जाएगा।