गढ़वा
: जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए की लागत से 42 सरना स्थलों का संरक्षण एवं विकास कार्य किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत तीसरटेटूका पंचायत के पेंदली गांव स्थित माडर बाबा सरना मांडर देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य 24 लाख 53 हजार 200 रुपए तथा बाना गांव स्थित रामबांध टोला में सरना स्थल का चाहरदीवारी निर्माण कार्य 24 लाख 86 हजार 100 रुपए की लागत से किया जाएगा।
साथ ही रंका प्रखंड में ग्राम होन्हे कला में गड़गड़िया शमशान घाट पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, सरना देवस्थल का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, ग्राम दूधवल के कूपा टोला में दो सरना स्थल घेराबंदी,
ग्राम बाराडीह में दो सरना देवस्थल घेराबंदी, ग्राम चुटिया में सरना देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य, कटरा पंचायत के बरवाडीह सरना देवस्थल का घेराबंदी कार्य, जोलांगा गांव स्थित सरना महदानी देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य,
ग्राम भलुआनी, चौकड़ी, हुरदाग में सारना देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य, सिरोइ कला में सरना देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य पार्ट - दो, नया बांध टोला में सरना स्थल घेराबंदी, सिरोई कला व दौनादाग में सरना स्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य, चिनियां प्रखंड में बेता पंचायत के पाल्हे गांव में सैमादामर, सरना स्थल, तुरीमुंडा स्थित सरना मांडर देवस्थल, बिलैती खैर सरना मांडर देव स्थल, चिनिया के टोला पुनुआडीह में सरना देवस्थल, राजबांस में सरना डीहवार देवस्थल, कठौतिया में सरना मांडर देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य, चिनिया के टोला सेमरटांड़ में सरना स्थल का घेराबंदी, चिनिया स्थित सरना मांडर देवस्थल का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, चिनिया के सरना मांडर देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य फेज-दो, रमकंडा प्रखंड के रक्सी में मांडर दोहर में सरना स्थल घेराबंदी पार्ट-2, विराजपुर देवीस्थान का संरक्षण एवं विकास कार्य, उदयपुर के मुड़खुर में सरना देवस्थल का घेराबंदी, डंडई प्रखंड में रारो गांव में देवी सारण देव स्थल, सत्याड़ी सरना देवस्थल, धरती सरना देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य, लावादोनी गांव में देवस्थल का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, सुअरजंघा में सरना स्थल का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, भंडरिया प्रखंड के पेरो गांव में सरना देवस्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य, खजूरी में सरना देवस्थल का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, धुरकी प्रखंड के गनियारी कला गांव में हड़गड़ी का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, गनियारी कला में देवस्थल का घेराबंदी, संरक्षण एवं विकास कार्य, बड़गड़ प्रखंड के मदगड़ी च पंचायत के रामर गांव स्थित सरना देवस्थल का चाहरदीवारी निर्माण एवं विकास कार्य, बड़गड़ स्थित सरना स्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य तथा बरडीहा प्रखंड के आदर गांव स्थित ब्रह्मस्थान का घेराबंदी कार्य किया जाएगा।
इसके लिए 10 करोड़ 29 लाख 31हजार 995 रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार पूरे राज्य में सभी मूलभूत सुविधाओं सहित जनोंपयोगी योजनाओं, धार्मिक स्थलों का संरक्षण एवं विकास आदि सभी क्षेत्रों में बेहतर विकास कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरे राज्य में हर क्षेत्र में काफी तेज गति से विकास कार्य कर रही है। राज्य में सीमित संसाधन होने के बावजूद बेहतर विकास कार्य कर पाना विपक्षियों की आंखों में चुभ रहा है। यही कारण है कि विपक्ष में बैठे लोग दिन रात बस एक सूत्रीय अभियान में लगे हुए हैं कि कैसे झारखंड सरकार को अस्थिर किया जाए। परंतु वे अपने इस नापाक मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। जनता ने अपने राज्य के लिए बेहतर कार्य करने वाला सेवक चुना है। सरकार पूरी तरह से राज्यवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। विरोधियों के नापाक इरादों का गढ़वा सहित राज्य की जनता आगामी चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देगी।