गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने सीपी मेमोरियल स्कूल को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर ब्राइट फ्यूचर स्कूल ने जीएन कॉन्वेंट स्कूल को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल का मैदान में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शफी के 14 रनों के सहयोग से निर्धारित ओवरों में 9 विकेट होकर 93 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीपी मेमोरियल की ओर से दीपू ने तीन विकेट प्राप्त किया । जवाबी पारी खेलने उतरी सीपी मेमोरियल के टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना पाई। अंतिम छह गेंद में जीत के लिए नो रनो की आवश्कता थी अंतिम ओवर में सीपी मेमोरियल स्कूल के बल्लेबाज चार रन ही बना सके।
दूसरे मैच में जीएन कॉन्वेंट स्कूल ने आयुष के 13 रनो के सहयोग से सभी विकेट खोकर 55 रन ही बना सकी। ब्राइट फ्यूचर की और से आयुष ने चार विकेट प्राप्त किया। 56 रनो के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी स्कूल ब्राइट फ्यूचर ने तीन विकेट खोकर आर्यन के 20 रन के सहारे जीत दर्ज कर ली। जीएन कॉन्वेंट स्कूल की और से युवराज ने दो विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीपी मेमोरियल के दीपू और स्कूल ब्राइट फ्यूचर के आयुष को दिया गया।
इस मौके पर गढ़वा के पूर्व खिलाड़ी सह अधिवक्ता सचितानंद धर दुबे,अभिषेक , रजनीश, प्रबीन मिश्रा, सुमित, नवनीत, धीरज, विशाल,आलोक, आशोतुष रंजन,आदित्य ,दिव्य रंजन,मनोज तिवारी, अभय कुमार सहित कई लोग शामिल थे।