सगमा : थाना क्षेत्र के भुईया टोली निवासी पुलर भुईया उर्फ च॔दन भुईया (35)पिता घुरबिगन भुईया ने धुरकी के राजा तालाब समीप एक तालाब मे डूबने से हो गयी ।
विदित हो कि मृतक का मानसिक संतुलन पहले से खराब था कल आधी रात को घर सै गायब होने पर उसकी खोजबीन प्रारम्भ हुई काफी खोजबीन के बाद तालाब के समीप मृतक का चप्पल देखे जाने के बाद गोताखोर तालाब के अन्दर घुस कर खोजबीन करने लगे तत्पश्चात मृतक का शव बरामद हुआ मुखिया महबूब अंसारी ने प्रभावित परिवार से मिलकर घटना पर चिन्ता जाहिर करते हुए आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया है पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढवा भेज दिया है