गढ़वा : गढ़वा शहर के चिनिया मोड़ स्थित पीसीआर कंट्रोल रूम के पास एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है ।
उक्त घटना में घायल पलामू जिला के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव निवासी देवेंजेद्र पाठक का पुत्र चित्रमबरम पाठक 26 वर्ष बताया गया है। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर फ्लिपकार्ट से एक व्यक्ति का पार्सल आया हुआ था। जिसके बाद वह पार्सल देने के लिए आर्डर किए हुए व्यक्ति को फोन किया। उसके बाद उसे रिलायंस ट्रेड मॉल के पास से उठाकर पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे ले जाकर गली-गलज करते हुए मारपीट किया। पीड़ित ने उक्त मामले में गढ़वा थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।