मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार समिति में चापानल एवं जल- मीनार दोनों खराब पड़े हुए हैं, जिससे पानी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि बाजार समिति का चापानल कई माह से खराब पड़ा हुआ है , जिससे बाजार समिति में सब्जी विक्रेताओं एवं क्रेता तथा अन्य लोगों को भी पानी के लिए इधर -उधर भटकना पड़ रहा है।
जबकि बाजार समिति में ही दुर्गा मंदिर के समिप जल मीनार भी लगाया गया है ,उसमे भी बोर के द्वारा पानी नहीं दिया जा रहा है । इससे बाजार समिति में उक्त दोनों के अलावें पानी को कोई और दुसरा साधन नहीं है । जिससे लोगो को पीने के लिए पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर इस संबंध में कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि चापानल खराब होंने की कोई सूचना नहीं मिली है,वही जलमिनार मंदिर समिति के लोगों के द्वारा ही संचालित किया जा रहा था,जबकि मंदीर के पास सरकारी बोर किया गया है।
कहा से दिक्कत है जांचों उपरांत आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को ठीक करवाने की बात कहीं।