मेराल : एस डी मेमोरियल एकेडमी में बुधवार को परीक्षा फल वितरण सह अभिभावक, शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुधवार को एस ए टू परीक्षा का रिजल्ट अभिभावकों को उपलब्ध कराया गया तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई।
गोष्ठी में जहां विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई की गतिविधि से संबंधित चर्चा की गई तथा आवश्यक सुझाव दिए गए वही अभिभावकों से भी विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई एवं उनकी गतिविधि को लेकर सुझाव मांगे गए। विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र तथा प्रधानाध्यापक अरुण कुमार द्वारा अभिभावकों को विद्यार्थियों की घर में पढ़ाई लिखाई की रूटीन, गृह कार्य पूरा करने बच्चों की खेलकूद को लेकर अवश्य के दिशा निर्देश दिया गया।
लंच बॉक्स में घर का बना हुआ भोजन देने, जंक फूड से परहेज करने,घर मे मोबाइल का प्रयोग से बच्चों को बचाने तथा नियमित विद्यालय भेजने को कहा गया। गोष्टी के दौरान विद्यालय के निदेशक ने अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई लिखाई को लेकर किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही समझ में आए तो तुरंत मुझे सूचना दें। इस मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्र श्याम देव पांडे देव कीर्ति टोप्पो अनिमा कुजूर, उपासना रजक, नसरीन खातून निशा कुमारी मृत्युंजय पांडे जयप्रकाश पांडे अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे।